देवघर: कोरोना संक्रमण से मानव जाति की रक्षा के लिए बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन में सोमवार महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है. यह जाप 44 हजार बार 11 तीर्थ पुरोहितों ने किया है, जो पंडा धर्मरक्षणि सभा के महामंत्री ने आयोजित की थी और आज महामृत्युंजय जाप की आहुति दी गई. बाबा मंदिर परिसर में माता दुर्गा मंडप में हवन कुंड बनाकर 11 तीर्थ पुरोहितों ने आहुति दी.
वहीं, महामृत्युंजय जाप करा रहे आचार्य बताते है कि देश के सभी धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण के महामारी से निजात के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं और बाबा मंदिर में महामृत्युंजय जाप के साथ बाबा बैद्यनाथ का विशेष पूजा अर्चना की गई. आज अश्विनी नक्षत्र है जो विशेष योग है जिसमे तिल, जौ, घी, पंचमेवा, जटामासी, मारीच, हल्दी, पिला सरसो से हवन करने से संक्रमण नष्ट होता है.