देवघर/मधुपुर: रेल पुलिस ने गुप्त सूचना पर हावड़ा दिल्ली उद्यान आभा एक्सप्रेस ट्रेन के समान्य बोगी से देसी अवैध शराब बरामद किया है. ट्रेन से शराब तस्कर अवैध रूप से शराब बिहार ले जा रहे थे. ट्रेन जब मधुपुर पहुंची तो पुलिस बोगी की तलाशी करने लगे. इस दौरान ट्रेन के समान्य बोगी में एक सफेद रंग की बोरी में लवारिस अवस्था में मिली.
पुलिस ने ट्रेन में सवार यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने दावा प्रस्तुत नहीं किया. जिसके बाद पुलिस बोरी को रेल थाना ले आई. जब बोरी को खोला गया तो उसमें 110 पीस देसी शराब पाउच था.