देवघर: मधुपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. अहले सुबह से ही मतगणना कर्मचारी काउंटिंग हॉल में प्रवेश कर चुके हैं. अब से कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. काउंटिंग को लेकर एक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तो दूसरी और कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.
कड़ी सुरक्षा और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मधुपुर उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
मतगणना कर्मी पहुंचे काउंटिंग हॉल
ये भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: चंद घंटे में शुरू होगी वोटों की गिनती, जानिये इस सीट की पूरी जानकारी
मधुपुर उपचुनाव में भाजपा और जेएमएम में सीधी टक्कर है. जहां भाजपा से प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह है तो जेएमएम से हफीजुल हसन हैं. वहीं काउंटिंग हॉल की परिधि के 100 मीटर की दूरी पर किसी भी समर्थक या भीड़ भाड़ की कोई गतिविधि नहीं रहेगी. जिसको लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं.
Last Updated : May 2, 2021, 8:08 AM IST