झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में NDA को झटका, 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी एलजेपी, आज शाम उम्मीदवार के नाम की घोषणा - jharkhand mahasamar

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अब उनकी पार्टी झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. 81 विधानसभा में 50 सीटों पर एलजेपी उम्मीदवार उतारेगी. चिराग पासवान ने कहा है कि मंगलवार की शाम तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Nov 12, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 3:07 PM IST

देवघर: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. वहीं झारखंड में बीजेपी को झटका लगा है. एनडीए की घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड में अब अकेले चुनाव लड़ेगी.

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देवघर में ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अब उनकी पार्टी झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. 81 विधानसभा में 50 सीटों पर एलजेपी उम्मीदवार उतारेगी. चिराग पासवान ने कहा है कि मंगलवार की शाम तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:कानूनी क्षेत्र में बेहतर काम कर झारखंड ने बढ़ाया देश का मान, राष्ट्रीय स्तर पर जीते तीन पुरस्कार
बता दें कि एलजेपी लगातार बीजेपी से 6 सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन बीजेपी का कहना था कि झारखंड में एलजेपी की स्थिति मजबूत नहीं है. लिहाजा, एक सीट से ज्यादा नहीं दी जा सकती है. अंतिम समय तक बात नहीं बनने और बीजेपी की तरफ से पहली सूची जारी कर दिए जाने के बाद अब एलजेपी ने भी अपने तेवर सख्त कर लिए हैं.

Last Updated : Nov 12, 2019, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details