झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जरमुंडी से LJP प्रत्याशी का दावा खत्म करेंगे गरीबी, 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पार्टी

झारखंड के देवघर जिले में 4 विधनसभा सीट आती है, एलजीपी ने जरमुंडी से वीरेंद्र प्रधान को अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है. वीरेंद्र प्रधान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जीत के बाद वो जरमुंडी से पहले गरीबी दूर करेंगे, साथ ही विधानसभा क्षेत्र को एक मॉडल विधानसभा बनाएंगे.

By

Published : Nov 19, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 6:44 PM IST

जरमुंडी से LJP प्रत्याशी

देवघर: जिले में कुल चार विधानसभा क्षेत्र के नाम हैं देवघर, मधुपुर, सारठ और जरमुंडी. 2019 विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर चुके है. ऐसे में बीजेपी से गठबंधन नहीं होने पर लोक जनशक्ति पार्टी ने झारखंड में 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी.

जरमुंडी से LJP प्रत्याशी

ईटीवी भारत से खास बातचीत
जारमुंडी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया है. जो लगातार जनता के बीच अपने नीति और सिद्धांतों से रूबरू होकर जनता को अपने पक्ष में करने में लग चुके हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है.

ये भी पढे़ं-पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं सरयू राय, समर्थन में जदयू ने नहीं किया नामांकन

जरमुंडी विधानसभा में गरीबी चरम पर
विधानसभा चुनाव 2019 में देवघर जिले के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी से प्रत्याशी और लोजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान की माने तो जरमुंडी विधानसभा में गरीबी चरम पर है. उनका कहना है कि किसानों के लिए सिंचाई से लेकर तमाम सुविधाओं के लिए कोई सिस्टम नहीं है. सड़कें पूरी तरह से बदहाल हैं.

जरमुंडी को मॉडल बनाने का दावा
वहीं बाबा बासुकीनाथ जारमुंडी विधानसभा में पड़ता है. ऐसे में यहां सालाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए सुख-सुविधा में पहल करना जैसे तमाम मूलभूत सुविधा जो अब तक बदहाल है. उनका दावा है कि जीते तो सबसे पहली प्राथमिकता होगी जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र को एक मॉडल विधानसभा बनाना.

Last Updated : Nov 19, 2019, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details