देवघर: जिले में अरबों रुपये का फर्जीवाड़ा कर जमीन घोटाला हुआ है. इसकी सीबीआई जांच जारी है. देवघर में जमीन हड़पने के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं. एकबार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें रैयत भू-माफिया के खिलाफ जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार कोलकाता का रहने वाले असीम मोहन घोष नाम के व्यक्ति ने यह आरोप लगाया है कि देवघर के कुछ भू-माफिया और उनकी जमीन के आसपास रह रहे स्थानीय व्यवसायी फर्जी तरीके से जमीन के कागजात बनाकर हड़पना चाहते हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ कई जगहों पर की है.