झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर कामगारों ने पैदल ही कूच किया अपने घर, प्रशासन ने रोका - labourers not received salary for 3 months in Deoghar

देवघर में एयरपोर्ट में काम कर रहे मजदूरों को समय पर वेतन नहीं मिलने पर सभी काम छोड़कर अपने घर की ओर चल दिए. प्रशासन को जब इस बात का पता चला तो उन्हें रोककर वेतन देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मजदूर वापस लौटने को तैयार हो गए.

labourers not received salary for 3 months in Deoghar
देवघर में 3 महीने से मजदूरों को नहीं मिला वेतन

By

Published : May 11, 2020, 8:22 PM IST

देवघर: हवाई अड्डा विस्तारीकरण का काम कर रहे कामगारों को पिछले तीन माह से मजदूरी नहीं मिली है, जिसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में परेशान मजदूरों ने सोमवार के अपने घर की ओर कूच कर दिया. सभी यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड के पलामू और गढ़वा जिला के रहने वाले हैं. मजदूरों का आरोप है कि काम करने वाली एजेंसी उनके साथ ज्यादती किए जा रही है. उनसे काम कराया जा रहा है लेकिन पिछले तीन माह से उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-ट्रेन रिसीव करने को लेकर रांची रेलवे स्टेशन की तैयारियां जारी, गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य

हालांकि एजेंसी ने इससे साफ इनकार किया है. कोरोना बंदी अवधि में काम बंद रहने के कारण पहले ही बड़ी संख्या में मजदूर अपने घरों की और पलायन कर चुके हैं. बचे हुए मजदूरों के काम छोड़ देने से एयरपोर्ट का काम प्रभावित हो सकता है. इस तरह पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े मजदूरों की जानकारी मिलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया है. इसके लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने तुरंत एजेंसी के प्रतिनिधि को बुलाकर नाराज मजदूरों से बात करायी. काफी मनाने के बाद तीन दिनों के अंदर मजदूरी भुगतान के आश्वासन पर मजदूर वापस लौटने को तैयार हुए. बहरहाल, इस क्रम में अधिकारी के सामने मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details