देवघरः राज्य के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान कहा कि कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का खात्मा धारा 370 को हटाए बगैर मुमकिन नहीं है. इस दौरान झारखंड के श्रममंत्री ने आज से लागू हुई केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि योजना की बारीकियों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया.
चुनावी माहौल में अपनी भावना व्यक्त करते हुए श्रम मंत्री ने राम मंदिर समेत अगली बार भी 'मन की बात' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से संबोधित करने का दावा किया. श्रम नियोजन मंत्री ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.