झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान बोले मंत्री राज पलिवार, कहा-कश्मीर से हटेगा धारा 370 तभी आएगी देश मे शांति - झारखंड न्यूज

श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का खात्मा धारा 370 को हटाए बगैर मुमकिन नहीं है.

देवघर 'मन कि बात' कार्यक्रम के दौरान बोले मंत्री राज पलिवार

By

Published : Feb 25, 2019, 1:52 PM IST

देवघरः राज्य के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान कहा कि कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का खात्मा धारा 370 को हटाए बगैर मुमकिन नहीं है. इस दौरान झारखंड के श्रममंत्री ने आज से लागू हुई केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि योजना की बारीकियों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया.

देवघर 'मन कि बात' कार्यक्रम के दौरान बोले मंत्री राज पलिवार

चुनावी माहौल में अपनी भावना व्यक्त करते हुए श्रम मंत्री ने राम मंदिर समेत अगली बार भी 'मन की बात' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से संबोधित करने का दावा किया. श्रम नियोजन मंत्री ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढे़ं-बिहार के Ex-CM जीतन राम मांझी का बयान, कहा- रिजर्व सीट पर हों केवल रिजर्व मतदाता

क्या है संविधान की धारा 370

भारतीय संविधान की धारा 370 जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करती है.धारा 370 भारतीय संविधान का एक विशेष अनुच्छेद यानी धारा है. जो जम्मू-कश्मीर को भारत में अन्य राज्यों के मुकाबले विशेष अधिकार प्रदान करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details