झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

त्रिकुट पर्वत की सुंदरता पर मोहित हो जाते हैं सैलानी, यहां की गुफाओं में रावण ने की थी तपस्या

देवघर में जितने भी धार्मिक स्थल हैं उसकी प्रमाणिकता भी मौजूद है. देवघर से महज 20 किलोमीटर दूर हरीभरी वादियों के बीच तीन चोटियों वाला त्रिकूट पर्वत मौजूद है. मान्यता है कि इस पहाड़ की कहानी त्रेता युग से जुड़ी हुई है. यहां रावण और जटायू के बीच युद्ध हुआ था. लोगों का ये भी मानना है कि यहां रावण का हेलीपैड था और वो यहां अपने पुष्पक विमान से आता और तपस्या करता था.

त्रिकुट पर्वत

By

Published : Sep 26, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 5:19 PM IST

देवगर: अगर आपको रहस्य और रोमांच का सफर तय करना हो तो देवघर का त्रिकूट पहाड़ आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यहां एक तरफ एशिया का सबसे ऊंचा रोपवे पर्यटकों को आकर्षित करता है तो वहीं दूसरी तरफ विश्व का सबसे बड़ा शालिग्राम पत्थर भी लोगों को अपनी तरफ खींच लाता है. ये भी कहा जाता है कि यहां पर रावण का हेलीपैड था.

देखिए स्पेशल स्टोरी


रावण और जटायू के बीच हुआ था युद्ध
देवघर के कंकड़-कंकड़ में शंकर का वास है, कहा जाता है कि देवघर में जितने भी धार्मिक स्थल हैं उसकी प्रमाणिकता भी मौजूद है. देवघर से महज 20 किलोमीटर दूर हरीभरी वादियों के बीच तीन चोटियों वाला त्रिकूट पर्वत मौजूद है. मान्यता है कि इस पहाड़ की कहानी त्रेता युग से जुड़ी हुई है. यहां रावण और जटायू के बीच युद्ध हुआ था. लोगों का ये भी मानना है कि यहां रावण का हेलीपैड था और वो यहां अपने पुष्पक विमान से आता और तपस्या करता था.

ये भी पढ़ें:JMM का आरोप, विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए मोटर कानून में रघुवर सरकार ने किए संशोधन
बाबा त्रिकुटेश्वर नाथ का मंदिर
पहाड़ की तराई में बाबा त्रिकुटेश्वर नाथ का मंदिर है. मान्यता है कि इसकी स्थापना रावण ने ही की थी. लोगों का कहना है कि यहां माता सीता ने जो दीप जलाया था, वह आज भी मौजूद है. इसे देखने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.


चोटी पर शालिग्राम पत्थर
इस पहाड़ की चोटी पर विश्व का सबसे बड़ा शालिग्राम पत्थर है, जिसे विष्णु टॉप कहा जाता है. सिर्फ दो कोण पर टिके इस पत्थर के बीच 14 इंच का फासला है. मान्यता है कि जो इसके बीच से पार हो जाता है उसके ग्रह कट जाते हैं. इसके अलावा यहां हाथी पहाड़ भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है. जहां 40 फिट से बड़ी हाथी की आकृति की चट्टान है और शेष नाग की आकृति की एक नाव रूपी आसन भी है, जिसे भगवान विष्णु के शयन के रूप में देखा जाता है.

ये भी पढे़ं:अब नेतरहाट विद्यालय में CBSE पैटर्न से होगी पढ़ाई, केंद्र सरकार ने दी अनुमति
पहाड़ की चोटी पर जाने के लिए रोपवे की सुविधा
इन धार्मिक मान्यताओं के अलावा यहां 1 हजार 282 फीट की सबसे ऊंची चोटी पर ले जाने के लिए रोपवे भी है. जिसकी लंबाई 2 हजार 512 फीट है. 26 ट्रॉलियों वाली ये रोपवे एशिया की सबसे ऊंची रोपवे है जो सिर्फ 8 मिनट में पर्वत के शिखर पर पहुंचा देती है. अगर आप धार्मिक कथाओं के साथ प्रकृति की खूबसूरती, रहस्य और रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं तो एक बार त्रिकूट की पहाड़ी पर जरूर आएं.

Last Updated : Oct 10, 2019, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details