देवघर: झारखंड में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. दो चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी लगातार मेहनत कर रहे हैं. प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्याशी अब सेलिब्रिटी को मैदान में उतारने लगे हैं.
चुनाव प्रचार में कूदे खेसारी लाल, कहा- नून रोटी खाएंगे BSP को जिताएंगे - देवघर में चुनाव प्रचार
जरमुंडी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजयानंद झा के समर्थन में भोजपुरी के गीतकार खेसारी लाल ने रोड शो किया. खेसारी लाल के साथ संजयानंद झा जीप में सवार होकर जनता की भारी भीड़ को हाथ जोड़कर अभिवादन किया. वहीं, खेसारी लाल ने प्रेस वार्ता कर जनता से वोट की अपील भी की.
मंगलवार को जरमुंडी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजयानंद झा के समर्थन में भोजपुरी के गीतकार खेसारी लाल ने रोड शो किया. खेसारी लाल के साथ संजयानंद झा जीप में सवार होकर जनता की भारी भीड़ को हाथ जोड़कर अभिवादन किया. वहीं, खेसारी लाल ने जनता से वोट की अपील भी की.
ये भी पढ़ें:जामताड़ा से आजसू प्रत्याशी चमेली देवी ठोक रही ताल, कहा- महिला सुरक्षा होगा मुख्य मुद्दा
बहरहाल, स्टार प्रचारक के रूप में देवघर पहुंचे खेसारी लाल ने बीएसपी के पक्ष में गाना नून रोटी खाएंगे बीएसपी को जिताएंगे गाया. इस मौके पर खेसारी ने कहा कि संजयानंद झा नेता के रूप में नहीं बेटा के रूप में काम करेंगे.