झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में JVM ने उतारा एकलौती महिला प्रत्याशी, कहा- मूलभूत सुविधा होगी पहली प्राथमिकता - JVM ने उतारा एकलौती महिला प्रत्याशी

देवघर में एकलौती महिला जेवीएम प्रत्याशी मैदान में है. जेवीएम ने देवघर से निर्माला भारती को मैदान में उतारा है. उनका दावा है कि जीतने के बाद पानी, शिक्षा, बेरोजगारी और किसान की मूलभूत सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

जेवीएम प्रत्याशी निर्माला भारती

By

Published : Nov 25, 2019, 8:53 PM IST

देवघरः विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही गहमागहमी भी बढ़ रही है. तमाम दल के प्रत्याशी अपने-अपने विचारधारा को लेकर जनता को रिझाने में जुटी हुई है. एक ओर जहां टिकट का भी दौर जारी है, ऐसे में देवघर विधानसभा से एकलौती महिला प्रत्याशी के रूप निर्मला भारती को जेवीएम पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारा है.

देखें पूरी खबर

झारखंड महासमर में सभी पार्टी इस बार नए-नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतार रही है. ऐसे में जेवीएम ने देवघर से निर्मला भारती को टिकट देकर अपना प्रत्याशी चुना है. जो कई बार अलग-अलग पार्टी से देवघर विधानसभा में अपनी किस्मत आजमा चुकीं है.

ये भी पढ़ें-PM की सभा में महिलाओं की भारी भीड़, कहा- पहले ही मोदी जी ने बहुत दिया है और क्या मांगें

निर्मला भारती ने ईटीवी भारत के संवाददाता ने की खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि देवघर विधानसभा में पानी की सबसे बड़ी समस्या है, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल का बंद होना और किसानों के लिए समुचित सिंचाई जैसे मुद्दे पहली प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details