झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः पत्रकारों ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन, इंस्पेक्टर को हटाने की मांग - पत्रकारों ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को सौंपा ज्ञापन

देवघर में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यक कल्याण और निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी से मिला. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पत्रकार से मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज के दुर्व्यवहार करने के खिलाफ मंत्री को ज्ञापन सौंपा है.

Journalists submitted memorandum to the minister
पत्रकारों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 3, 2020, 6:10 PM IST

देवघरः जिले में मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद के स्थानीय पत्रकार अनवर आलम उर्फ सन्नी खान से दुर्व्यवहार और आपराधिक मामले में फंसा देने की धमकी देने के मामले में बुधवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण और निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी से मिला. इस दौरान पत्रकारों ने मंत्री को संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह कोविड अस्पताल में मरीजों को सिखाया जा रहा योगा, हेल्प डेस्क नंबर भी जारी

मुहर्रम का कवरेज करने के दौरान हुआ दुर्व्यवहार

पत्रकार सन्नी खान ने मंत्री को बताया कि लालगढ़ में मुहर्रम का कवरेज करने के दौरान इंस्पेक्टर इंचार्ज ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपराधिक मामले में फंसाने के साथ स्थानीय पत्रकारों को बर्बाद करने की धमकी दी थी. पत्रकारों का कहवा है कि पुलिस पदाधिकारी जब पत्रकार के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं तो आम जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा आसानी से समझा जा सकता है.

इंस्पेक्टर को पद से हटाने की मांग

इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद को तत्काल मधुपुर से हटाने की मांग की गई है. पत्रकारों ने कहा है कि शीघ्र इंस्पेक्टर इंचार्ज पर कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानीय पत्रकार अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

उनका कहना है कि अगर स्थानीय पत्रकारों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने पत्रकारों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details