झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM प्रत्याशी परिमल सिंह ने किया मतदान, कहा- जीत को लेकर हैं आश्वस्त - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

सारठ विधानसभा से गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने अपना मतदान किया. महागठबंधन से जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह की माने तो जीत के प्रति वे काफी संतुष्ट हैं.

Political news of Jharkhand, jharkhand election 2019 news, jharkhand election news today, Jharkhand Assembly Election, Assembly Election 2019, godda Assembly Seat, झारखंड विधानसभा चुनाव, जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह, पोलिंग बूथ, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, देवघर विधानसभा सीट
जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह

By

Published : Dec 20, 2019, 1:40 PM IST

देवघर: सारठ विधानसभा से गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने अपना मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी 376 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, जीत को लेकर वे आश्वस्त हैं.

जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह

मतदाताओं में उत्साह
इस लोकतंत्र के पर्व में कड़ाके की ठंड में भी महिला-पुरुष मतदाता कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जहां भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर तमाम व्यवस्थाओं के साथ-साथ सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम हैं.

ये भी पढ़ें- JVM प्रत्याशी प्रदीप यादव ने अपनी मां के साथ किया मतदान, कहा- उनके पक्ष में है रूझान

जीत के प्रति संतुष्ट
बहरहाल, संथाल परगना के सारठ विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जाती है. जहां तीन दिग्गज प्रत्याशी मैदान में हैं. महागठबंधन से जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह की माने तो जीत के प्रति वे संतुष्ट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details