देवघर: सारठ विधानसभा से गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने अपना मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी 376 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, जीत को लेकर वे आश्वस्त हैं.
मतदाताओं में उत्साह
इस लोकतंत्र के पर्व में कड़ाके की ठंड में भी महिला-पुरुष मतदाता कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जहां भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर तमाम व्यवस्थाओं के साथ-साथ सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम हैं.