झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: इंस्पेक्टर ने खाकी के रौब में रेस्टोरेंट मैनेजर को जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, देखें VIDEO - Inspector slaps restaurant manager

गुरुवार बीती रात को नगर थाना इंस्पेक्टर मदन ठाकुर एक रेस्टोरेंट पहुंचे. जहां उन्होंने कुछ खाने का ऑर्डर किया. जब रेस्टोरेंट मैनेजर ने इंस्पेक्टर को कुछ समय रुकने को कहा तो वो गुस्से से आग बबूला हो गए और रेस्टोरेंट मैनेजर पीट दिया.

इंस्पेक्टर ने रेस्टोरेंट मैनेजर को मारा थप्पड़

By

Published : Aug 16, 2019, 3:24 PM IST

देवघर: बीती रात बरमसिया स्थित एक स्थानीय रेस्टोरेंट में नगर थाना इंस्पेक्टर की दादागिरी सामने आई है. इंस्पेक्टर की पूरी दादागिरी सीसीटीवी में कैद हो गई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक गुरुवार बीती रात को नगर थाना इंस्पेक्टर मदन ठाकुर बीकानेर रेस्टोरेंट पहुंचे. जहां उन्होंने कुछ खाने का ऑर्डर किया. इस दौरान रेस्टोरेंट मैनेजर ने इंस्पेक्टर को कुछ समय रुकने को कहा. इसके बाद नगर थाना इंस्पेक्टर गुस्से से आग बबूला हो गए और रेस्टोरेंट मैनेजर को थप्पड़ मारना शुरु कर दिया. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने घटना का विरोध जताते हुए आरोपी इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग की है.

थानेदार की गुंडई का कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसके आधार पर एसपी को लिखित शिकायत की गई है. एसपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी नगर एसडीपीओ को सौंपी है. वहीं, नगर एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे इस मामले और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट कर दी जाएगी. इसके बाद नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details