देवघर: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मधुपुर शहरी क्षेत्र में पुलिस ठहराव के लिए थाना प्रभारी मनोज कुमार मल्लिक ने विभिन्न विद्यालयों का जायजा लिया. इस दौरान एमएलजी उच्च विद्यालय, अंची देवी प्लस टू विद्यालय, महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय मधुपुर कॉलेज आदि का जायजा लेते हुए बिजली, पेयजल, शौचालय आदि से संबंधित जानकारी ली गई.
मधुपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू, थाना प्रभारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण - मधुपुर विधानसभा चुनाव की खबर
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में पुलिस ठहराव को लेकर थाना प्रभारी ने विद्यालयों का जायजा लिया. इस दौरान बिजली, पेयजल, शौचालय आदि से संबंधित जानकारी ली गई.
निरीक्षण करते थाना प्रभारी
ये भी पढ़े-होमगार्ड के जवान और उसके पिता को बदमाशों ने पीटा, अस्पताल में चल रहा इलाज
इस मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि उपचुनाव के दौरान कई बिंदुओं पर जायजा लिया गया है. सारी जानकारी सूचना अधिकारियों को भेजी जाएगी. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गईं हैं.