देवघर: वैसे तो देश भर में फैले भोलेनाथ के तमाम ज्योतिर्लिंग के पीछे अनेक पौराणिक कथाएं प्रचलित है. लेकिन बाबा बैद्यनाथ प्रांगण में ही एक मंदिर ऐसा भी है जहां भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती एक ही कमरे में विराजमान हैं. जो इन्हें दूसरे मंदिरों से अलग करता है.
दरअसल, यहां जिस दरवाजे पर ताला लटका है इस कमरे में दाखिल होने की इजाजत किसी को भी नहीं है. यहां न तो भक्त और न ही पुरोहित माता गौरी और महादेव को स्पर्श कर सकते हैं और न ही उनपर फूल और विल्वपत्र चढ़ा सकते हैं. इस मंदिर के भीतर स्वयं शिव शंभू,कामेश्वर रूप में विराजमान हैं तो माता पार्वती कामेश्वरी रूप में भोलेनाथ की जंघा पर बैठी हैं. मान्यता है कि सृष्टि के रचियता जिस मुद्रा में विराजमान है वैसी स्थिति में उनकी संतान रूपी इंसान का वहां जाना वर्जित है.