देवघर में हरि ओम ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, प्रेम प्रकाश से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है कार्रवाई - देवघर की खबर
देवघर के हरि ओम लक्ष्मी ज्वेलर्स के कई दुकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. प्रेम प्रकाश से जुड़े मामले में छापेमारी की बात सामने आ रही है. छापेमारी के दौरान विभाग को क्या सबूत मिले हैं इसकी औपचारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
![देवघर में हरि ओम ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, प्रेम प्रकाश से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है कार्रवाई f Hari Om laxmi Jewelers in Deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16183990-1039-16183990-1661327614719.jpg)
देवघर: रांची के बाद देवघर से भी छापेमारी की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक प्रेम प्रकाश से जुड़े एक मामले में वीआईपी चौक इलाके में आयकर विभाग की टीम ने हरि ओम लक्ष्मी ज्वेलर्स के कई दुकानों पर छापेमारी कर रही है. कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं को अवैध तरीके से लाखों-करोड़ों रुपये की मदद और संदिग्ध तरीके से लेनदेन का शक है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को लेनदेन से संबंधित महत्वपूर्ण इनपुट्स मिले थे जिसके बाद कई टीमों का गठन कर ये कार्रवाई की गई. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान विभाग को क्या -क्या सबूत, दस्तावेज समेत अन्य सामग्री मिली है, इसकी औपचारिक तौर पर पुष्टि अब तक नहीं हुई है.