देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के वंदे गांव की एक विवाहिता को ससुराल वालों ने जलाकर जान से मारने की कोशिश की. महिला खुद को बचाते हुए वहां से भाग निकली. इस दौरान महिला जख्मी हो गई. इस हादसे के बाद महिला ने ससुराल वालों पर देवघर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि जसीडीह थाना क्षेत्र के वंदे गांव की एक विवाहिता नीलम कुमारी की शादी देवघर के हिरना मुहल्ले में सुनील पंडित के साथ चार साल पहले हुई थी. पूरी हिन्दू रीति -रिवाज के साथ, उपहार स्वरूप, ढाई लाख रुपये नगद और 50 हजार का साजोसामान के साथ विदा किया गया था. सालभर अच्छा समय बीत जाने के बाद नीलम के ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद कई बार सुलह कर दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया गया. आखिरकार नीलम के ससुराल वाले हैवानियत पर उतर आए और बीते सोमवार को जलाकर मारने की कोशिश की गई. जिससे नीलम का कमर और हाथ जल गया.