देवघरःजिला में एक मृत लकड़बग्घा पाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर प्रखंड के महेशमारा के समीप रेलवे ओवर ब्रिज पर मृत लकड़बग्घा की सूचना स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों को दी. जिसके बाद वन अधिकारी मृत लकड़बग्घा को पशु अस्पताल ले गए. डॉक्टर की मानें तो इलाके में लकड़बग्घा पाया जा रहा है, जो ये साबित करता है कि इलाके के जंगलों में लकड़बग्घा है.
देवघरः मृत पाया गया लकड़बग्घा, सड़क हादसे में मौत की आशंका - deoghar forest department
देवघर के महेशमारा के पास एक मृत लकड़बग्घा पाया गया है. पशु चिकित्सक का कहना है कि लकड़बग्घा की मौत सड़क हादसे में हुई है. बता दें कि एक महीने पहले भी एक लकड़बग्घा मृत पाया गया था.
ये भी पढ़ें-वाराणसी के लमही गांव में आज भी ताजा हैं मुंशी प्रेमचंद की यादें
बता दें कि जनवरी महीने में भी डिगरिया पहाड़ से मृत लकड़बग्घा पाया गया था और एक बार फिर महेशमारा से भी मृत लकड़बग्घा लाया गया है. डॉक्टर का कहना है कि मृत लकड़बग्घा की मौत सड़क हादसे जैसा प्रतीत हो रहा है. बहरहाल, कुल मिलाकर देवघर के ग्रामीण इलाके के जंगलों में हिरण भी हैं. वहीं, लगातार अब तक दो बार लकड़बग्घा मृत पाया गया है इससे प्रतीत होता है कि इलाके के जंगलों में वन्य जीव प्राणी है. आवश्यकता है तो इनके संरक्षण की.