झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर श्रवणी मेला के दौरान होटलों को रखना होगा विशेष ध्यान, शुद्धता और गुणवत्ता की होगी जांच - jharkhand news

श्रवणी मेला के दौरान होटलों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. होटलों में स्वच्छता की किसी प्रकार की लापरवाही पाई जायेगी तो उनपर कार्रवाई भी की जायेगी.

होटल का दृश्य

By

Published : Jul 8, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 8:20 PM IST

देवघर:श्रवणी मेला के दौरान कांवरियापथ से लेकर मेला क्षेत्र में ऐसे सैंकड़ों अस्थाई होटल खोले जाते हैं जहां भक्त भोजन करने आते हैं. साथ ही जलार्पण के बाद शहर के स्थायी होटलों में खाना खाते हैं. ऐसे में कावरियों के लिए शुद्ध पीने के पानी से लेकर शौचालय, स्वच्छता और गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान रखा जायेगा.

देखें पूरी खबर


अनुमंडल कार्यालय में सभी होटल संचालकों के साथ बैठक कर निर्देश दे दिया गया है. साथ ही पूरे मेले के दौरान फूड सेफ्टी को लेकर अतिरिक्त अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और मेले के दौरान होटलों से सैंपल कलेक्ट कर लैब जांच के लिए भी भेजा जायेगा. अगर गुणवत्ता या स्वच्छता में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो उनपर कार्रवाई भी की जायेगी.

ये भी देखें-आखिरी चरण में श्रावणी मेले की तैयारी, दुम्मा बॉर्डर पर किया जा रहा यह खास इंतजाम


बहरहाल इस श्रवणी मेले के दौरान सभी होटलों में रेट चार्ट भी लगाया जायेगा. वहीं इस बार एक प्लेट खाना 60 रुपये में मिलेगी, जिसमें 150 ग्राम उसना या अरवा चावल का भात, दाल, सब्जी और चटनी होगी.

Last Updated : Jul 8, 2019, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details