देवघर:श्रवणी मेला के दौरान कांवरियापथ से लेकर मेला क्षेत्र में ऐसे सैंकड़ों अस्थाई होटल खोले जाते हैं जहां भक्त भोजन करने आते हैं. साथ ही जलार्पण के बाद शहर के स्थायी होटलों में खाना खाते हैं. ऐसे में कावरियों के लिए शुद्ध पीने के पानी से लेकर शौचालय, स्वच्छता और गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान रखा जायेगा.
अनुमंडल कार्यालय में सभी होटल संचालकों के साथ बैठक कर निर्देश दे दिया गया है. साथ ही पूरे मेले के दौरान फूड सेफ्टी को लेकर अतिरिक्त अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और मेले के दौरान होटलों से सैंपल कलेक्ट कर लैब जांच के लिए भी भेजा जायेगा. अगर गुणवत्ता या स्वच्छता में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो उनपर कार्रवाई भी की जायेगी.