झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाबा नगरी में होटल कारोबार पर कोरोना की मार, 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान - झारखंड लॉकडाउन

देवघर धार्मिक नगरी होने के कारण यहां शादी समारोह से लेकर अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है. जिसके लिए यहां के होटल और मैरिज गार्डनों में अक्सर भीड़ भाड़ देखी जाती है. मगर कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण अबतक इन होटल और मैरिज गार्डनों के व्यवसाय में ढाई सौ करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

Corona epidemic, Hotel business loss during lockdown, problem due to lockdown, Jharkhand lockdown, Hotel business in deoghar, देवघर में होटल का कारोबार, कोरोना महामारी, लॉकडाउन में होटल व्यवसायी परेशान, लॉकडाउन के कारण समस्या, झारखंड लॉकडाउन
डिजाइन इमेज

By

Published : May 4, 2020, 3:48 PM IST

Updated : May 4, 2020, 7:31 PM IST

देवघर: जिले में बाबा मंदिर होने के कारण यहां सबसे अधिक मंगलिककार्य होते हैं. शुभ दिनों में बाबा मंदिर प्रांगण में शादी ब्याह को लेकर यहां झारखंड, बिहार, बंगाल के अलावे अन्य राज्यों सहित देश विदेश से लोग पहुंचते हैं. ऐसा माना जाता है कि यहां किए गए शादी या अन्य मंगल कार्य से जन्मजन्मांतर तक फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में यहां पहुंचने वाले यात्री सभी होटल या मैरिज गार्डन, बैंक्वेट हॉल बुकिंग कर अनुष्ठान कराते हैं. लेकिन आज सबकुछ वीरान पड़ा है.

देखें पूरी खबर
कई दिनों से बंद पड़े हैं होटल, मैरिज गार्डन, बैंक्वेट हॉल

बता दें कि देवनगरी देवघर के बाबा मंदिर में इन दिनों लगन के समय में लगभग 300 शादियां होती थी. साथ ही देवघर में लगभग 60 मैरिज गार्डन और बैंक्विट हॉल हैं. छोटे-बड़े 150 होटल हैं. जहां इस कोरोना महामारी के कारण सन्नाटा पसरा है. होटल, मैरिज गार्डन, बैंक्वेट हॉल में एक आकलन के मुताबिक, 20 छोटे बड़े शादी ब्याह सहित अन्य मांगलिक कार्य होते थे. अब इसके बंद होने से लगभग ढाई सौ करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इससे जुड़े व्यवसायियों की कमर टूट गई है. ऐसे में अब सरकार से बिजली बिल के फिक्सेशन सहित नगर निगम टैक्स और जीएसटी सहित सभी कर माफ करने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

बंद पड़ा रिसॉर्ट

ये भी पढ़ें-कारोना संकट: ओडिशा से विशेष बस से झारखंड लौट रहे प्रवासी मजदूर

व्यवसाय ठप
होटल संचालकों की माने तो सभी रेस्टोरेंट में गेस्टों का आना बिल्कुल ही बंद हैं. देवघर धार्मिक नगरी के साथ पर्यटक स्थल होने के कारण आने वाले यात्रियों पर ही यहां की होटल व्यवसाय टिकी हुई थी, जो पूरी तरह से ठप है.

विरान पड़ा मैरिज हॉल

ये भी पढ़ें-अपने घर पश्चिम बंगाल जाने के लिए बेचनी पड़ी बकरी, पास के बावजूद सीमा से भेज दिया गया वापस

मदद की गुहार
कुल मिलाकर देवनगरी में कोरोना महामारी होटल संचालकों के लिए एक भारी मुसीबत लेकर आई है. ऐसे में व्यवसायी सरकार से बिजली बिल सहित सभी तरह के कर पर रियायत की मांग कर मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Last Updated : May 4, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details