झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: होली मिलन समारोह में सभी महिलाओं संग डिप्टी मेयर भी थिरकी, खेली सूखी होली - Women played dry Holi

देवघर में महिलाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर सूखी होली खेली. इस समारोह में डिप्टी मेयर नीतू देवी भी पहुंची और सभी महिलाओ के संग जमकर थिरकी.

Holi Milan ceremony in Deoghar
होली के गाने पर नाचते हुई महिलाएं

By

Published : Mar 7, 2020, 7:52 AM IST

देवघर: जिले में इन दिनों महिलाओं में होली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को शहर के एक भवन में महिलाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें महिलाओं ने एक दूसरे को रंग बिरंगी गुलाल लगाकर सूखा होली खेली.

इस होली मिलन समारोह में उप महापौर नीतू देवी भी पहुंची और महिलाओं की उत्साह देखकर और वहां बज रही होली की गानों पर नाच रही महिलाओं को देख अपने आप को नहीं रोक पाई और खुद भी महिलाओं संग डांस कर उनका उत्साह को बढ़ाती दिखी.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-रांची में यस बैंक में अफरा-तफरी का माहौल, पुलिस तैनात, अपने पैसे के लिए परेशान दिखे खाताधारी

महिलाओं के आयोजित होली मिलन समारोह में महिलाओं ने सूखी होली खेल कर एक संदेश भी दी कि पानी काफी अनमोल है और उसे बचाएं. वहीं, उप महापौर नीतू देवी बताती है कि देवघर में गर्मी आते ही पानी की किल्लत हो जाती है, ऐसे में सुखा होली खेले और पानी बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details