देवघर: वसंत पंचमी पर बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मिथिलांचलवासी विशेष रुप से आज के दिन बाबा भोले को तिलक चढ़ाने आते हैं. तिलक चढ़ाने के साथ ही इनकी होली की शुरूआत हो जाती है.
वसंत पंचमी पर बाबानगरी में विशेष पूजा, श्रद्धालुओं ने गुलाल लगाकर मनाया फगुआ - deoghar
वसंत पंचमी पर बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मिथिलांचलवासी विशेष रुप से आज के दिन बाबा भोले को तिलक चढ़ाने आते हैं. तिलक चढ़ाने के साथ ही इनकी होली की शुरूआत हो जाती है.
बता दें कि बाबानगरी में सालों पुरानी परंपरा है कि मिथलांचल के श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर वसंत पंचमी पर पहुंचते हैं. ऐसा कहा जाता है कि माता पार्वती के जो नैहर पक्ष के होते है, वो वसंत पंचमी को तिलक चढ़ाते हैं. उसके बाद जलाभिषेक कर बारात का निमंत्रण देते हैं.
वसंत पंचमी के दिन से ही मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की फगुआ शुरू हो जाता है. आज बाबा पर जलार्पण के बाद श्रद्धालु अपने जगह पर पहुंचकर भजन कीर्तन करते हैं. जिसके बाद सभी श्रद्धालु एक दूसरे को गुलाल लगाकर फगुआ मनाते हैं.