झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः 30 करोड़ में बनी नगर निगम की हाईटेक इमारत, जल्द होगी शिफ्टिंग - Hitech building of Deoghar Municipal Corporation built for 30 crores

देवघर नगर निगम की नई इमारत बनकर तैयार हो गई है. इमारत 85993.92 वर्ग फिट में बनी है. यह भवन पूरी तरह से हाईटेक बनायी गयी है. इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग से लेकर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, सीसीटीवी, बैंक एटीएम, वीआईपी चेंबर और पार्क की सुविधा लैस है.

Hitech building of Deoghar Municipal Corporation, built for 30 crores
देवघर नगर निगम की हाईटेक इमारत

By

Published : Jun 30, 2020, 3:49 PM IST

देवघर:जिले में नगर निगम को बने अब तक 10 साल हो चुके हैं. इन 10 सालों में यह जिला लगभग 72 वार्ड पार्षद, 2 उप महापौर और 2 बार मेयर भी दे चुका है, लेकिन आज तक नगर निगम का कार्यालय का रूप नहीं बदला है.

देखें पूरी खबर

देश विदेश में अपनी पहचान रखने वाला बाबा मंदिर भी देवघर नगर निगम में ही है और आज भी करोड़ों के विकास कार्य की मॉनिटिरिंग इसी पुराने बिल्डिंग से की जाती है. करोड़ों के राजस्व की महीने में उगाही करने वाला नगर निगम कार्यालय अब भव्य इमारत में शिफ्ट होने जा रहा है. लगभग 30 करोड़ की लागत से बनकर तैयार बहुमंजिला इमारत में अब कार्य अंतिम चरण पर है.

ये भी पढ़ें-बिरहोर जनजाति का विलुप्त होता पुरातन घर, सरकार ने दे दिया पक्का मकान

नगर निगम की पूरी एरिया 85993.92 वर्ग फिट में है, जिसमें ग्राउंड कवरेज 12,459 वर्ग फिट, बेसमेंट 59,573.7 वर्ग फिट, 1,74,919 वर्ग फिट में बिल्डिंग और 59,573.3 वर्ग फिट में बिल्डअप एरिया है. पूरे परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था है, जो पूरी तरह से सुसज्जित है और अब जल्द ही नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा.

हाईटेक है बहुमंजिला इमारत

नगर निगम की इस नई बहुमंजिला इमारत को पूरी तरह हाईटेक तरीके से बनाया गया है, जहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, सीसीटीवी, बैंक एटीएम, वीआईपी चेंबर, वार्ड कमिश्नर, उप महापौर और महापौर के साथ-साथ पार्क की सुविधा है. पुरानी नगर निगम बिल्डिंग को समयानुसार इंजीनियर की पहल से क्या बेहतर होगा, इसकी संयुक्त बैठक कर निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details