देवघरः जिला पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों को ताख पर रखने वाले दुपहिया चालकों को रास्ते पर लाना चाहती है, लेकिन देवघर के खास कर युवा चालक सुधरने का नाम नहीं ले रही. जबकि पकड़े जाने पर हेलमेट चोरी हो जाने जैसे बहाना बनाने से भी परहेज नहीं करती है.
गुरूवार को चेकिंग के दौरान जो तस्वीरें ईटीवी भारत ने कैद की और बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों ने जो बयान दिए उससे तो यह साफ कहा जा सकता है की चालकों ने नहीं सुधरने की कसम खा रखी है. उधर पुलिस भी चालकों के बहाने से हैरान परेशान दिख रही है. पुलिस का कहना है कि वाहन चालक मुल्ला, मौलवी और पुजारी होने की दलील देते है.