झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा गुटखा से भरा वैन, चायपत्ती बताकर भेजने की थी तैयारी - Gutkha loaded van recovered from Deoghar

देवघर में स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त सूचना पर प्रतिबंधित गुटखा का खेप पिकअप बरामद किया. बताया जा रहा कि चायपत्ति बताकर 10 हजार पैकेट गुटखा भेजने की योजना भी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया. फिलहाल वैन के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

Gutkha loaded van recovered from Deoghar
गुटखा से भरा वैन बरामद

By

Published : Jul 2, 2020, 8:46 PM IST

देवघरःझारखंड सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए पान-मसाला और गुटखा पर प्रतिबंधित लगाया है. ऐसे में गुटखा की कालाबाजारी जारी है. गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के ट्रैकर स्टैंड से एक पिकअप वैन से दस बोरा गुटखा बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चाईबासाः कोड़ा दंपति ने तेल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ चलाई बैलगाड़ी, BDO को सौंपा ज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर बरामद गुटखा के बोरा में लगभग 10 हजार पैकेट गुटखा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित सभी गुटखा को चायपत्ती कह कर किसी संतोष साह नामक व्यक्ति द्वारा पिकअप वैन से बाहर भेजा जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया गया है, हालांकि पिकअप वैन के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ राजीव कुमार ने छापेमारी में बरामद सभी प्रतिबंधित गुटखा सहित जब्त कर वाहन नगर थाना को सुपुर्द कर न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details