देवघर: वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरूकता लाने और इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जागरुकता अभियान चलाया. चेंबर से जुड़े लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेनेटाइजर और मास्क जैसी चीजों का इस्तेमाल करने को लेकर शहर के विभिन्न दुकानों और चौक-चौराहे पर बैनर पोस्टर लगाया.
पोस्टर के माध्यम से चेंबर और प्रशासन के लोगों ने कोरोना को जंग में कैसे हराना है इसे लेकर लोगों को जागरुक किया. साथ ही जिला प्रशाशन और चेंबर सदस्यों ने लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया.