झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गोड्डा सांसद ने अपने आवास से शुरू की पदयात्रा, कहा- फीडबैक के आधार पर बजट होगा पेश - जन जागरूक पद यात्रा

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे बुधवार से जन जागरूक पद यात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी और मोदी के सिद्धांत से मिले फीडबैक के आधार पर बजट पेश होगा, पदयात्रा के माध्यम से जनता से रूबरू होकर फीडबैक लिया जाएगा.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे

By

Published : Oct 9, 2019, 5:20 PM IST

देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने आवास से पदयात्रा की शुरुआत की. जहां स्थानीय विधायक नारायण दास सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान सांसद ने कहा कि पद यात्रा कर वह जानना चाहते हैं कि गांधी जी की 150वीं जयंती के बाद लोग उनके दिखाए रास्तों पर कितना अमल कर सके हैं.

देखें पूरी खबर

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर 72 सालों में गांधी के सिद्धांतों से पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक कितना विकास पहुंचा है इसकी जानकारी वह जनता को बताएंगे, साथ ही मोदी सरकार के 6 साल की कार्यकाल में किए गए विकास से लोगों को रुबरु कराएंगे.

ये भी पढ़ें-BJP विधायक ढुल्लू महतो की सजा पर बोले मंत्री सीपी सिंह, कोर्ट तय करती है सजा

बहरहाल, जन जागरूक पद यात्रा से जो भी फीडबैक मिलेगा उसे आगामी बजट में शामिल किया जाएगा. दुबे ने ये भी कहा कि आजादी के 72 साल और मोदी सरकार के 6 साल की कार्यकाल में जो बेहतर चीजें होंगी उसे बजट शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details