झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः छठ को लेकर सजा फल बाजार, खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ - देवघर में महापर्व छठ

देवघर में छठ पर्व के लिए पूजन सामग्री और फल से बाजार सज गया है. लोग जगह-जगह फलों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार फलों की कीमत में कम ही वृद्धि हुई है. बहरहाल, महंगाई का बाजार में कोई खासा असर नहीं पड़ रहा है.

Fruit market in Deoghar
फल बाजार

By

Published : Nov 19, 2020, 11:01 AM IST

देवघरः महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. छठ पर्व के लिए पूजन सामग्री और फल से बाजार पट गया है. व्रती के सहयोगियों ने इसकी खरीददारी शुरू कर दी है. हालांकि कोरोना की वजह से महंगाई का असर इन सामानों पर कम दिखाई दे रहा है. खास कर फल पिछले वर्ष की तुलना में हल्के महंगे बिक रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इन सामानों की खरीदारी करने वाले भी मानते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कोरोना के कारण महंगाई का असर कम दिखाई दे रहा है. थोक के अलावा खुदरा विक्रेता भी स्वीकार कर रहे हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इन सामानों की बाजार कीमतों में इस वर्ष मामूली वृद्धि है. बाजार पर महंगाई का असर जो भी हो इससे छठ पर्व की खरीदारी पर कोई खास असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. दुकानों में लोगों की खरीददारी करने की भीड़ उमड़ रही है.

ये भी पढ़ें-छठ को लेकर फलों के बाजार में दिखी रौनक, खरीदारी में जुटे लोग

देवघर के थोक बाजार में उपलब्ध फल और पूजन सामग्री की कीमत इस प्रकार है..

  • केला 250 से 500 रुपये कांदी,
  • नारियल 50 से 80 रुपये जोड़ा,
  • गागर नींबू 20 से 60 रुपये जोड़ा,
  • सेव 80 से 130 रुपये किलो,
  • ईख 20 से 45 रुपये जोड़ा,
  • हल्दी 60 रुपये किलो,
  • अदरख 120 रुपये किलो,
  • कमला नींबू 60 रुपये किलो,
  • पानी फल 120 रुपये किलो,
  • सूप 60 से 250 रुपये पीस,
  • डाला 35 से 55 रुपये पीस.

ABOUT THE AUTHOR

...view details