देवघरः महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. छठ पर्व के लिए पूजन सामग्री और फल से बाजार पट गया है. व्रती के सहयोगियों ने इसकी खरीददारी शुरू कर दी है. हालांकि कोरोना की वजह से महंगाई का असर इन सामानों पर कम दिखाई दे रहा है. खास कर फल पिछले वर्ष की तुलना में हल्के महंगे बिक रहे हैं.
इन सामानों की खरीदारी करने वाले भी मानते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कोरोना के कारण महंगाई का असर कम दिखाई दे रहा है. थोक के अलावा खुदरा विक्रेता भी स्वीकार कर रहे हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इन सामानों की बाजार कीमतों में इस वर्ष मामूली वृद्धि है. बाजार पर महंगाई का असर जो भी हो इससे छठ पर्व की खरीदारी पर कोई खास असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. दुकानों में लोगों की खरीददारी करने की भीड़ उमड़ रही है.