झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वदेशी मेला में लोगों का दिख रहा खासा रुझान, 3 दिनों में लोगों ने की 6 लाख से अधिक की खरीददारी - Swadeshi fair shows a significant trend of people

देवघर के शिवलोक मैदान में स्वदेशी मेला लगाया गया है. आज 13 दिवसीय स्वदेशी मेला का चौथा दिन है. इस मेले में 108 स्टाल लगाए गए हैं. जहां लोग भारी संख्या में पहुंच रहें है. इस मेले में लोगों का खासा रुझान देखा जा रहा है. वहीं, लोगों ने 3 दिनों के अंदर 6 लाख से अधिक की खरीददारी की है.

Fourth day of Swadeshi fair held at Shivlok Maidan in Deoghar
स्वदेशी मेला

By

Published : Dec 28, 2019, 10:58 PM IST

देवघर: 13 दिवसीय स्वदेशी मेला का आज चौथा दिन है और लोगों का खासा रुझान देखा जा रहा है. देवघर के शिवलोक मैदान में लगाये गए स्वदेशी मेला में कुल 108 स्टाल लगाए गए है. जहां देश के कोने-कोने से व्यवसायी अपने देश मे निर्मित स्वदेशी सामानों का स्टाल लगाकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं और स्वदेशी जागरण मंच भी काफी उत्साहित है. इस स्वदेशी मेला में कपड़ा मिट्टी का बर्तन फर्नीचर, महिलाओं का हस्तनिर्मित ऑर्नामेंटल परिधान कालीन और घर की साजो सामान जैसे तमाम चीजों का स्टोल पर लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. वहीं, लोगों में अपने देश में निर्मित सामानों के प्रति काफी रुझान भी दिखा रहे है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची में जोनल ऑफिस खोलने को लेकर करेंगे रेल मंत्री से बात

बहरहाल, देवघर में इन दिनों सैलानियो का भी आना शुरू हो गया है. ऐसे में एक ओर जहां स्थानीय लोग स्वदेशी अपना रहे है तो वहीं सैलानी भी स्वदेशी मेला में देशी समान खरीद रहे है और काफी उत्साहित है. वहीं, स्वदेशी जागरण मंच के व्यवस्थापक भी स्वदेशी अपना रहे लोगों के प्रति खुश दिख रहे है और अनुमान है कि जिस प्रकार चार दिनों में जो रिस्पॉन्स मिला है, उससे यह आकलन किया जा रहा है कि मेला समाप्ति तक अच्छी खासी स्वदेशी सामानों की बिक्री होगी जो संतोष प्रद होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details