झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, कई सामान जब्त - criminals arrested in deoghar

देवघर में पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने वाले चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन, नकदी रुपये और 4 मोबाइल बरामद किया है.

Four criminals arrested in deoghar
चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 6:50 PM IST

देवघर: मधुपुर अनुमंडल के करो प्रखंड के धनतरिया में 6 जुलाई और सारठ थाना के छतहरा गांव में 9 अक्टूबर की रात पुलिस की वर्दी में घरों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में मधुपुर एसडीपीओ सिंह और सारठ एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह ने एसपी देवघर के निर्देश पर एसआईटी गठन कर छापेमारी की. जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधी में देवघर थाना निवासी अभिनेश सिंह, अखिलेश कुमार, देवीपुर थाना निवासी तनवीर अंसारी और प्रभात सिंह है. इनके पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन, नकदी रुपये और 4 मोबाइल बरामद किया है.

ये भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव पर घमासान, भाजपा ने उठाए ये सवाल

इस संबंध में मधुपुर एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ सारठ और पथरोल थाना में कई मामला दर्ज है. इसके पहले एक अन्य सक्रिय गिरोह जो साइबर क्रिमिनल के नाम पर निर्दोष युवकों का फिरौती के लिए अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

पुलिस के अनुसार गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है जल्द ही अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details