झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आकाश यादव हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने 4 आरोपी को किया गिरफ्तार - आकाश यादव हत्याकांड का खुलासा

देवघर में बीते शनिवार को सरावां थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया था. जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी, उसकी पहचान आकाश यादव के रूप में की गई थी. जिसका देवघर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आकाश की हत्या मामले में शामिल पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Four arrested in murder case
आकाश यादव हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Jun 8, 2020, 5:07 PM IST

देवघरः जिले में बीते शनिवार को सरावां थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया था. जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. शव का पहचान आकाश यादव के रूप में किया गया था. जिसका देवघर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड की पूरी जानकारी देते हुए देवघर एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि आकाश यादव हत्याकांड में आकाश के बड़े भाई के द्वारा पांच लोगों पर मामला दर्ज कराया था. जिसमें पांच लोगों पर नामजद किया गया था. फिलहाल चार लोगों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं इस घटना के बारे में बताया जा रहा कि मृतक के बड़े भाई के साथ आरोपियों से जमीन संबंधित विवाद चलता रहता था और सभी आरोपी कई गैंग से भी ताल्लुक रखते है और सभी पूर्व में भी जेल जा चुके है. पुलिस सभी का आपराधिक रेकॉर्ड खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के प्रशिक्षित मजदूरों की बढ़ी डिमांड, सेवा विमान से 7 मजदूर कर्नाटक के बीजापुर रवाना



बता दें कि अपहरण कर आकाश की हत्या मामले में शामिल पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिनके पास से हत्या में उपयोग किया गया पिस्टल दो बाइक एक खोखा और जिंदा कारतूस समेत पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details