देवघर: जिला बनने के बाद पहली बार एक महिला IAS अधिकारी नैंसी सहाय ने जिले की कमान संभाल ली है. जिले का चार्ज लेने से पहले नैंसी सहाय ने भोलेनाथ के दरबार मे मत्था टेका और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. वहीं सरकार को धन्यवाद भी दिया.
इस मौके पर जिले की नई जिलाधिकारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि देवघर जैसे अंतररष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जिले में बतौर महिला जिलाधिकारी के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग की गई है. जिसके लिए उन्होंने सरकार का आभार भी व्यक्त किया.