देवघर: नगर थाना क्षेत्र के कुमोदनी रोड की तरफ जा रही चलती कार में अचानक आग लगने से आस पास अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को हल्ला कर आग लगने की बात कही और तब ड्राइवर ने गाड़ी रोकी. ड्राइवर को कार से निकालने के लिए लोगों को काफी मसक्कत करनी पड़ी.
चलती कार में लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से बची चालक की जान - देवघर में कार में लगी आग
देवघर के नगर थाना क्षेत्र में कुमोदनी रोड की तरफ जा रही चलती कार में अचानक आग लगने से आस पास अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में स्थानीय लोगों की मदद से चालक की जान बचा ली गई.
चलती कार में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में लगे बैटरी से शॉर्ट-सर्किट के कारण गाड़ी में आग लगी थी. ड्राइवर मनोज महथा सलोनाटांड़ का रहने वाला बताया जा रहा है, जो गाड़ी को लेकर किसी व्यक्ति को छोड़ने के लिए गांधीनगर गया हुआ था और वापसी के दौरान यह घटना घटी.