देवघर: मधुपुर के रामजस रोड स्थित सुलोचना टेक्सटाइल थोक वस्त्रालय के गोदाम में आग लग गई, जिससे गोदाम में रखे कपड़े और रुई समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर आसपास के कई लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया गया. आग लगने की जानकारी दमकल टीम को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
देवघर: टेक्सटाइल के गोदाम में लगी आग, कपड़ा समेत अन्य सामान जलकर राख
देवघर के टेक्सटाइल थोक वस्त्रालय के गोदाम में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही दमकल टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
टेक्सटाइल के गोदाम में लगी आग
ये भी पढ़े-सिमडेगा: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे कोलेबिरा, हेमंत सोरेन पर जमकर साधा निशाना
इस दौरान करीब 5 लाख का कपड़ा और अन्य समान जल गया. टेक्सटाइल के मालिक मनोज डालमिया ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है. आग लगने से पांच से छह लाख का नुकसान हुआ है. गोदाम के कपड़े में आग लगने से आग की लपटें काफी तेज हो गईं. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Last Updated : Feb 20, 2021, 4:47 PM IST