झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत, चार घायल - Two parties fight over land dispute in Deoghar

देवघर में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और एक दूसरे के जानी दुश्मन बन बैठे. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक की जान चली गई.

fight-in-land-dispute
परिजन

By

Published : Oct 1, 2020, 5:08 PM IST

देवघर: जिले के सारठ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और एक दूसरे के जानी दुश्मन बन बैठे. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक की जान चली गई.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक सारठ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में ही जमीन विवाद को लेकर गेंदों पंडित से गांव के ही कुछ लोगों की बीते एक सप्ताह पहले नोकझोंक हो गयी थी. तभी से ही दोनों पक्षों में तनाव था. तभी बीते बुधवार को मजदूरी कर घर वापसी के क्रम में गेंदों पंडित को दूसरे पक्ष ने घेर लिया. तभी गेंदों अपनी जान बचाकर एक घर में घुस गया. गेंदों के पिता बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचे तो विपक्षियों ने गेंदों के पिता पर रॉड और डंडे से पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें-बोकारोः संदिग्ध हालात में महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

इसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान देर रात इनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद गेंदों पंडित का पूरा परिवार खौफ में है. बहरहाल, वहीं गेंदों अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है और पुलिस न्यायिक प्रक्रिया में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details