झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भोलेनाथ के पास मत्था टेक हेमंत ने की संघर्ष यात्रा की शुरूआत, कहा- राज्य की जनता की खुशहाली जरूरी

आम चुनाव नजदीक आते ही सूबे की तमाम राजनीतिक पार्टियों ने सियासी नफा नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है. ऐसे में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने संघर्ष यात्रा की शुरुआत महादेव के दरबार में मत्था टेक कर की.

बैधनाथ धाम में पूजा करते हेमंत सोरेन.

By

Published : Feb 20, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Feb 20, 2019, 1:54 PM IST

देवघर: आम चुनाव नजदीक आते ही सूबे की तमाम राजनीतिक पार्टियों ने सियासी नफा नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है. ऐसे में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने संघर्ष यात्रा की शुरुआत महादेव के दरबार में मत्था टेक कर की.

बैधनाथ धाम में पूजा करते हेमंत सोरेन.

इस दौरान देवघर के सभी चोक-चौराहे मे पड़ने वाले तमाम महापुरुषों की प्रतिमाओं पर रोड शो के माध्यम से हेमंत सोरेन द्वारा माल्यार्पण भी किया जाएगा. बता दें कि इस यात्रा के दौरान पूर्व सीएम हेमंत सोरेन शहर के टॉवर चौक पर नुक्कड़ सभा मे शामिल होंगे.

इसके बाद पूर्व निर्धारित स्थल से रोड शो करेंगे. इसके बाद जिले के सारठ, देवीपुर में सभा कर देवघर के आर मित्रा कैंपस में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रांची के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Feb 20, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details