देवघर: जिले में पहले सारवां प्रखंड के चार पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल मां ललिता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. चारों पॉजिटिव मरीजों की तीनों स्वाब जांच निगेटिव आने के बाद स्वस्थ होने पर सभी को अपने घर भेज दिया गया था. जहां जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली ही थी कि आज फिर एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है.
देवघर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले हुए पांच - Corona virus case in Deoghar
प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देवघर जिले में रविवार को पांचवा कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक मोहनपुर प्रखंड का है.
![देवघर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले हुए पांच Fifth corona positive patient found in Deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7239524-468-7239524-1589733336610.jpg)
देवघर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
युवक मोहनपुर प्रखंड का है. युवक को मां ललिता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. इसकी जानकारी देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने दी है. जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर प्रखंड में मिले कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री सूरत बताई जा रही है. जिसको क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है. वहीं लोगों से अपील भी की है कि घबराए नहीं सहयोग करें.