देवघर: बाबानगरी में एक बाप ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना डाला. पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि सीआरपीएफ में तैनात उसके पति ने अपनी ही बेटी की अस्मत तार-तार कर दी.
एफआईआर में दर्ज तहरीर के मुताबिक, पीड़िता अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहती है. कुछ दिन पहले ही उसके पिता छुट्टी लेकर घर पहुंचे. घटना वाली रात जब पूरा परिवार खाना खाकर सो गया. इसके बाद पत्नी की नींद खुली तो उसने अपने पति को बिस्तर पर नहीं देखा. थोड़ी देर बीत जाने के बाद जब वो ड्रॉइंग रूम की तरफ गई, तो वहां का मंजर देखकर उसके होश फाख्ता हो गए.