झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: बारिश से किसानों का फसल हुआ बर्बाद, सरकार से मुआवजे की कर रहे हैं मांग - Farmers are demanding compensation

देवघर में लगातार हुई बेमौसम बारिश से किसानों का फसल बर्बाद हो गया है. जिससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रभावित किसान सरकार से सब्जियों की नुकसान के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Farmers crop wasted due to rain in deoghar
बर्बाद फसल को देखते हुए किसान

By

Published : Jan 10, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:43 PM IST

देवघर: जिले के आसपास के क्षेत्रों में दो सप्ताह के दौरान लगातार हुई बारिश से सब्जी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खासकर आलू, फूल, बिचड़ा और सब्जियों की खड़ी फसल को बेमौसम की बारिश ने काफी क्षति पहुंचाई है. प्रभावित किसानों के अनुसार काफी उम्मीद के साथ उन्होंने जैसे तैसे पैसों का जुगाड़ कर फसल लगाया था लेकिन मौसम की मार ने उनके सारे मंसूबो पर पानी फेर दिया है. किसानों को अब सरकार से क्षतिपूर्ति की उम्मीद है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-रिम्स के जांच घर से ज्यादा सस्ता निजी जांच घर, मरीज बाहर जांच कराने को मजबूर, अस्पताल और छात्रों को होता है सीधा नुकसान

विभागीय अधिकारी भी मान रहे है कि ठंड की इस बारिश से आलू और सब्जी की खेती प्रभावित हुई है लेकिन विभागीय स्तर पर मुआवजे के लिए फसल का बीमा होना आवश्यक है. हालांकि उन्होंने प्रखंड स्तर पर नुकसान का आकलन पर आपदा प्रबंधन के तहत किसानों को मदद पहुंचने की बात जरूर की जा रही है.

Last Updated : Jan 10, 2020, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details