झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

किसानों को मिलने वाली लाखों का कृषि उपकरण हो रहा बर्बाद, विभाग पर लापरवाही का आरोप - देवघर में कृषि उपकरण की बर्बादी

देवघर में किसानों को मिलने वाली कृषि उपकरण लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहा है. स्थानीय किसान विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. योजना के तहत देवघर में पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में 44 हजार की लागत वाली 37 कृषि उपकरण मंगाए गए थे और इन कृषि उपकरणों को योग्य कृषकों के बीच वितरित किया जाना था, लेकिन अन्य सरकारी योजना की तरह इस योजना का भी वही हश्र हुआ.

farmers agricultural equipment being wasted in deoghar, किसानों को मिलने वाली लाखों का कृषि उपकरण हो रहा बर्बाद
बर्बाद हो रहे उपकरण

By

Published : Sep 25, 2020, 9:34 PM IST

देवघरः किसानों की आमदनी दोगुनी करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्येश्य से झारखंड सरकार की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई है. वहीं इस कड़ी में सरकार की ओर से किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है और आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए सरकार की ओर से अनुदान पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की योजना शुरू की गई थी.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- BSL ने 65 ठेका मजदूरों को काम से निकाला, विरोध में मजदूरों का अर्धनग्न प्रदर्शन

योजना के तहत देवघर में पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में 44 हजार की लागत वाली 37 कृषि उपकरण मंगाए गए थे और इन कृषि उपकरणों को योग्य कृषकों के बीच वितरित किया जाना था, लेकिन अन्य सरकारी योजना की तरह इस योजना का भी वही हश्र हुआ. सभी कृषि उपकरण किसानों तक पहुंचने की जगह विभागीय स्टोर में रखे रखे बर्बाद हो गए. विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि इन महंगे कृषि उपकरणों को खुले आसमान के नीचे सड़ने छोड़ दिया है. बहरहाल, अब स्थानीय किसान विभाग की इस लापरवाही और उपेक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. अब देखना यह है कि आखिर विभाग की नींद कब खुलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details