देवघर: मधुपुर अनुमंडल के करौं प्रखंड में वज्रपात से बाघनाडीह पंचायत अंतर्गत सिरसिया गांव निवासी राजेंद्र मांझी की मौत हो गई. घटना को लेकर पूरे गांव में मातम छा गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक राजेंद्र मांझी खेत से काम करके लौटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने उसके परिजनों को दिया, जिसके बाद परिजन समेत आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से राजेंद्र मांझी को प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. राजेंद्र के मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष गुलाब अशरफ उर्फ राजू मृतक के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया है.