झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बंजर भूमि पर उगाया हैदराबादी केला, अब लाखों कमा रहे हैं देवघर के किसान भोला सिंह

पारंपरिक खेती की जगह आधुनिक किसान अब ऑर्गेनिक तरीके से फल और सब्जियां उपजाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं. देवघर जिले के गोपालपुर गांव में ऐसे ही एक युवा किसान 5 एकड़ में ऑर्गेनिक तरीके से हैदराबादी केले की खेती कर लाखों की कमाई कर रहे हैं. आसपास के किसान भी अब उनसे प्रभावित होकर ऑर्गेनिक फल और सब्जी की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

hyderabadi banana farming in Deoghar
देवघर में हैदराबादी केला की खेती

By

Published : Jun 17, 2020, 6:42 PM IST

देवघर: शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर गोपालपुर गांव में किसान भोला सिंह ने 5 एकड़ बंजर भूमि पर हैदराबादी केले की खेती कर मिसाल कायम की है. अमूमन ऐसा देखा गया है कि इस इलाके की जमीन में केले की खेती नहीं होती है. ऐसे में किसान भोला सिंह ने अपने पुरखों की बंजर पड़ी भूमि को खेतिहर बना दिया है. भोला सिंह उस जमीन पर केले की खेती कर रहे हैं, जो इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

भोला सिंह ने अपनी दरियादिली से बंजर पड़ी 5 एकड़ जमीन पर केले की खेती लहलहा दिया और आज लाखों के मालिक बन गए. भोला सिंह के केले की खेती देखकर अब आसपास के पढ़े-लिखे युवक भी इनसे प्रेरणा ले रहे है. रोजाना इनके केले की खेत में आकर इनसे सिख ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-भारत-चीन बॉर्डर पर हुई झड़प में झारखंड के कुंदन कुमार ओझा हुए शहीद

युवा बताते है कि जिस तरह सालभर की मेहनत से इन्होंने अपने आप को आत्मनिर्भर बनाया है. वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. अब हमलोग भी इनसे सिख लेकर पढ़ाई-लिखाई छोड़कर खेती करेंगे.

मजदूरों के साथ अपने खेत में किसान भोला सिंह

आइकॉन बने किसान भोला सिंह

किसान भोला सिंह अब अपने क्षेत्र के लिए एक आइकॉन के रूप में उभरे हैं. जिस तरह से बंजर भूमि को खेतिहर बनाकर भोला आत्मनिर्भर बने हैं, उससे दर्जनों स्थानीय श्रमिकों को भी रोजगार मिल रहा है. अब काम की तलाश में भटकने वाले लोग गांव में रोजगार मिलने से काफी खुश हैं.

भोला सिंह से केले खरीद कर ले जाते स्थानीय लोग

ये भी पढ़ें-कोई भ्रम न पाले, उकसावे का हर हाल में देंगे जवाब : पीएम मोदी

कुल मिलाकर भोला सिंह की बंजर भूमि में केले की खेती आसपास के पढ़े लिखे युवाओं को काफी प्रेरित कर रही है. अगर भोला जैसे और भी किसान केले की खेती के लिए आगे आएंगे तो न सिर्फ यहां की जरुरते पूरी होंगी, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details