देवघर: जिले की कई कंपनियों की ओर से फर्जी दस्तावेज के आधार पर आयकर विभाग से रिफंड लेने का मामला सामने आया है. इन कंपनियों के नाम से देवघर में जमीन सहित अचल संपत्ति होने का कोई सबूत भी नहीं मिला है, जिसकी सूचना निबंधन कार्यालय ने विभाग को भेज दी है.
आयकर विभाग की सूचना पर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया की कोलकाता और अहमदाबाद शाखा द्वारा झारखंड के उप निबंधन महानिरीक्षक से कंपनियों के नाम जमीन की रजिस्ट्री की विस्तृत जानकारी मांगी गई थी. झारखंड के उप निबंधन महानिरीक्षक द्वारा देवघर के सब रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया गया था. साथ ही किसी भी कंपनी के निदेशक या प्रमोटर की अचल संपत्ति की बिक्री पर अविलंब रोक लगाने के आदेश दिए गए थे.