देवघर: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद पूरे जिले से लेकर संताल में शोक की लहर है. उनके निधन की खबर सुनते ही पूर्व मंत्री राज पलिवार और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने शोक व्यक्त किया है.
मंत्री हाजी हुसैन के निधन पर शोक पूर्व मंत्री ने जताया दुख
उन्होंने राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. भाजपा के पूर्व मंत्री राज पलिवार को विधानसभा चुनाव 2019 में हाजी हुसैन ने हराया था, तो पूर्व में हेमंत सोरेन की सरकार 2014 में सुरेश पासवान ने हाजी हुसैन के साथ सरकार में मंत्री रहते हुए काम किया था.
ये भी पढ़ें-दुमकाः अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
हाजी हुसैन के आदर्श हैं शिबू सोरेन
हाजी हुसैन अंसारी का जन्म 1948 में मधुपुर अनुमंडल के पिपरा गांव में हुआ था और उनके पिता का नाम पैगाम अंसारी और माता सलमा बीबी हैं. हाजी हुसैन अंसारी की तीन बेटी और एक बेटा है. हाजी हुसैन अपने राजनीतिक करियर में सबसे पहला चुनाव 1995 में जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद राज्य गठन के बाद 2000, 2009 और 2019 में चुनाव जीते.
हाजी हुसैन अंसारी झारखंड राज्य आंदोलनकारी भी थे. जिन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हाजी हुसैन अंसारी विज्ञान से स्नातक थे और मुंशी प्रेमचंद के साहित्य के अलावा अल्लामा इकबाल पढ़ने में रुचि रखते थे. राजनीतिक क्षेत्र में हाजी हुसैन के सबसे बड़े आदर्श झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन हैं.