झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिवरात्रि की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, रुट लाइन का लिया जायजा - देवघर की खबर

देवघर में शिवरात्रि को लेकर तैयातियां जोरों पर है. इसे लेकर जिले में शिवरात्रि के दिन बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बाबा मंदिर के गर्भ गृह तक रुट लाइन का जायजा लिया.

District administration preparation for Shivratri in deoghar
रुट लाइन का जायजा लेते डीसी

By

Published : Mar 6, 2021, 8:26 AM IST

देवघरः शिवरात्रि की तैयारी को लेकर अभी से ही जिला प्रशासन जुट चुकी है. इस सिलसिले में आज देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल सहित तमाम संबंधित पदाधिकारियों ने बीएड कॉलेज से लेकर तिवारी चौक होते हुए क्यूकॉम्प्लेक्स और बाबा मंदिर गर्भ गृह तक रुट लाइन का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में किरोसिन ब्लास्ट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, तेल टैंकर की अवैध कटिंग से जुड़ा मामला

शीघ्रदर्शन की व्यवस्था

रुट लाइन में मिली कमियों को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द समाधान का आदेश दिया गया ताकि शिवरात्रि के दिन आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. वहीं, उपायुक्त ने बताया कि शिवरात्रि के दिन किसी भी तरह से वीआईपी पूजा नहीं करायी जाएगी. वहीं, शीघ्रदर्शन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही बिजली, पानी सहित साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जाएगी जिसके लिए जिले के तमाम पदाधिकारियों की ओर से रुट लाइन का जायजा लिया गया.

शिवरात्रि के दिन आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना को देखते हुए मास्क अनिवार्य बताया गया है. वहीं, शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की उम्मीद की जा रही है, जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे जहां अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी जिसको लेकर संबंधित विभाग को पत्राचार कर मांग की गई है. वहीं, रुट लाइन का जायजा लेने के बाद देवघर एसपी ने बताया कि शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details