देवघर: कोरोना संक्रमण को लेकर बीते 9 महीने से बंद आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की तैयारी को लेकर और आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन के लिए सरकार के विभागीय अधिकारियों की ओर से सभी केंद्रों का दौरा किया जा रहा है. सोमवार को कल्याण विभाग के निदेशक मनोज कुमार देवघर के हिरना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे.
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए बैठक की. जहां कई आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सीडीपीओ शहरी मौजूद रहीं. साथ ही कई नौनिहालों की माता भी उपस्थित रहीं. समाज कल्याण विभाग के निदेशक की मानें तो आंगनबाड़ी केंद्र को कोरोना को ध्यान में रखते हुए संचालित करना है. ऐसे में सीडीपीओ, डीएसडब्लू, सेविका को ट्रेंड कर आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया जा रहा है.