झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की तैयारी, समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने लिया जायजा - Corona infection in Deoghar

आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की तैयारी को लेकर और आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन के लिए सरकार के विभागीय अधिकारियों की ओर से सभी केंद्रों का दौरा किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र कोरोना को ध्यान में रखते हुए संचालित करना है. ऐसे में सीडीपीओ, डीएसडब्लू, सेविका को प्रशिक्षित कर आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया जा रहा है.

Director of Social Welfare Department reviewed Anganwadi center in deoghar
समाज कल्याण विभाग के निदेशक का जायजा

By

Published : Jan 11, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 5:51 PM IST

देवघर: कोरोना संक्रमण को लेकर बीते 9 महीने से बंद आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की तैयारी को लेकर और आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन के लिए सरकार के विभागीय अधिकारियों की ओर से सभी केंद्रों का दौरा किया जा रहा है. सोमवार को कल्याण विभाग के निदेशक मनोज कुमार देवघर के हिरना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे.

देखें पूरी खबर

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए बैठक की. जहां कई आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सीडीपीओ शहरी मौजूद रहीं. साथ ही कई नौनिहालों की माता भी उपस्थित रहीं. समाज कल्याण विभाग के निदेशक की मानें तो आंगनबाड़ी केंद्र को कोरोना को ध्यान में रखते हुए संचालित करना है. ऐसे में सीडीपीओ, डीएसडब्लू, सेविका को ट्रेंड कर आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-देवघर को जल्द मिलेगी एयरपोर्ट की सौगात, 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा

हिरना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र किराए पर है, जहां बिजली पानी शौचालय लाभुकों को मिलने वाले फायदे नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में सरकारी भवनों में भी सभी व्यवस्था की जा रही है. खासकर वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां सभी समुचित व्यवस्था नहीं हैं, उसे भी पूरा करने का निर्देश दिया गया.

Last Updated : Jan 11, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details