देवघर: चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का आज पहला अर्ध्य सम्पन्न हुआ. बीते दो दिनों से कद्दू भात फिर खरना के बाद आज छठ व्रतियों ने पूरी शुद्धता के अस्तचलगामी भगवान सूर्य के आराधना के साथ अर्ध्य दिया. शनिवार को उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद छठ का पारन करेंगी.
भक्तिमय माहौल के साथ अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य, कोरोना पर भारी पड़ी आस्था
सूर्योपासना के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज छठ पूजा के तीसरे दिन देवघर में छठ व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी. हालांकि कोरोना के कारण पिछले सालों की तुलना में काफी कम लोग घाट पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़े-दुमका: छठ व्रतियों ने बासुकीनाथ के गंगा घाट से अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
शिवगंगा, डढ़वा नदी या फिर इलाके के तमाम ताल तलैया में छठ व्रतियों के साथ लोग छठ पर्व मनाने पहुंचे. हालांकि सरकार के जारी कोरोना को लेकर गाइडलाइन को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है और लोग पूरी एहतियात के साथ इस पर्व को मनाने में जुटे हुए हैं. इस महान पर्व छठ का आज पहला अर्ध्य सम्पन्न हुआ और रात जगराता कर सुबह उदयमान सूर्य को अर्ध्य देकर पारण किया जाएगा.