देवघर: लोक आस्था और शुद्धता का महापर्व छठ की शुरुआत आज से हो गई है. ऐसे में व्रती आज गंगा स्नान के लिए शिवगंगा तट पर जुटने लगी है. अहले सुबह से ही व्रतियों की भीड़ पवित्र शिवगंगा में स्नान कर पूरी शुद्धता के साथ कद्दू भात की तैयारी में जुटेंगे. जहां दूर दराज और आसपास के इलाके से व्रती पहुंच रहे हैं. आज कद्दू भात है और कल यानी गुरूवार को खरना और शनिवार को पहला अर्घ्य है. जिसकी तैयारी भी आज पूरी की जाएगी. व्रती सूप-डाली से लेकर सभी पूजा सामग्री और फल की खरीददारी भी करेंगी.
नहाय खाय के साथ छठ पूजा की हुई शुरुआत, शिवगंगा में स्नान के लिए उमड़े व्रती - देवघर शिवगंगा न्यूज
नहाय खाय के साथ आज से छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. इसके लिए छठ व्रती देवघर शिवगंगा में स्नान करने के लिए पहुंच रहे है. गंगा स्नान के बाद सभी व्रती कद्दू भात की तैयारी में जुट जाएगी.
शिवगंगा में उमड़ी व्रतियों की भीड़
ये भी पढ़े-महिमा छठी माई केः नहाय खाय से शुरू होता है महापर्व छठ, देखिए पहले दिन का विधान
आज कद्दू भात है और सुबह से ही सब्जी मंडी में कद्दू की खरीददारी के लिए लोग पहुंच चुके है. लोगों की माने तो सब्जी मंडी में कद्दू की उपलब्धता बड़ी बात है. हालांकि 40 रुपये प्रति किलो कद्दू बिक रही है लेकिन आस्था के सामने कम है. छठ की शुरुआत कद्दू भात से होती है. जिसे लेकर कद्दू से लेकर तमाम सब्जियों और अन्य सामग्रियों की खरीददारी की जा रही है.
Last Updated : Nov 18, 2020, 10:54 AM IST