झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पांच महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ - बाबा बैद्यनाथ मंदिर

राज्य सरकार के धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश के बाद देवघर का प्रसिद्ध बाबा मंदिर आमलोगों के लिए खोल दिया गया. 5 महीने बाद भक्तों को दर्शन का अवसर मिला है.

deoghar-temple-opened-for-common-people
पांच महीने के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा मंदिर

By

Published : Sep 19, 2021, 8:06 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 8:51 AM IST

देवघरः पांच महीने बाद विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गया. ऑनलाइन बुकिंग कर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को मानसरोवर के पास स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स से प्रवेश कराया गया. कोरोना संक्रमण की वजह से बंद पड़े बाबा मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाने के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ेंःधार्मिक स्थल खोलने की छूट, 6ठी से ऊपर की कक्षाएं होंगी संचालित

सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलने के पश्चात कांचा जल और प्रातः कालीन पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया गया. भक्तों को बारी-बारी से दर्शन कराना शुरू किया गया. दर्शन के पूर्व कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को क्यू कॉम्प्लेक्स से गर्भगृह में प्रवेश कराया गया.

पांच महीने के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा मंदिर

श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गई थी. राज्य सरकार के निर्देश के बाद देवघर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए कई तरह की व्यवस्था की है. इसके तहत वेबसाइट से टाइम स्लॉट बुक कर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की पूजा की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक घंटे में 100 श्रद्धालुओं के पूजा करने के इंतजाम किए गए हैं. ज्ञात हो कि सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत बड़े मंदिरों में प्रति घंटे 100 लोग और छोटे मंदिरों में क्षमता के पचास प्रतिशत लोगों को दर्शन की अनुमति दी गयी है. बाबा मंदिर में ई-पास वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही 18 साल से कम आयु के बच्चों के मंदिर प्रवेश पर प्रतिबंध है. मंदिर में पूजा करने के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन और मास्क की अनिवार्यता रहेगी. श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रहने के दौरान पूरे समय तक मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.

Last Updated : Sep 19, 2021, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details